पाली । राजस्थान ब्राह्मण महासभा शहर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शिवबाड़ी में संपन्न हुआ। शहर अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा, अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे, राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष सरस्वती गौड़, जिलाध्यक्ष ओम महाराज, शंकरलाल भासा पंडित शंभुलाल शर्मा के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण बालकों में शिक्षा का भंडार होता है, बस उसे बल देने की आवश्यकता होती है। वहीं यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा ने कहा कि समाज के साथ राजनीति में भी समाजबंधुओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में शहर अध्यक्ष अजय शर्मा ने महामंत्री नरेश बोहरा, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष माणकलाल शर्मा, हीरालाल व्यास, ओमप्रकाश दायमा, प्रमोद दवे, नंदकिशोर पारीक, जीतेंद्र व्यास, शरद ओझा, मांगूसिंह दूदावत, सांस्कृतिक मंत्री हर्ष शर्मा, सह-सांस्कृतिक मंत्री मांगीलाल शर्मा, संयुक्त मंत्री राजीवसिंह राजपुरोहित, प्रवक्ता मोहित सारस्वत, प्रचार प्रसार मंत्री राजेश शर्मा को अपने संगठन के प्रति मर्यादा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जय श्री रघुनाथजी री सा !!!! राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में आपका स्वागत है $@ "ये मंच नहीं रिश्ता है जो राजपुरोहित की न्यूज़ राजपुरोहित तक पहुचाता है ।" राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करे -rajpurohitpatrikanews@gmail.com
Search This Blog
Wednesday, 29 March 2017
राजपुरोहित पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा
सिवाना । क्षेत्र के गुड़ानाल गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन तहसीलदार कालूराम कुम्हार को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम गुड़ानाल में 9 मार्च को पारसमल पुत्र लालाराम जाति राजपुरोहित शाम को अपने मित्र जेठूसिंह के साथ जा रहा था। इस दौरान गांव में जुझार मादाजी मन्दिर के आगे बाबूलाल पुत्र सोनाराम, भाखरराम, बालकराम, आम्बाराम, बींजाराम पुत्र सरदाराराम सभी एक राय होकर जान से मारने की नियत से स्कोर्पियो गाड़ी से तीन-चार बार टक्कर मार कर अल्टो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर अपने घर की ओर से भाग गए। इसी बीच रास्ते में रहे लालाराम राजपुरोहित पर हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, इससे लालाराम के सिर पर गंभीर चोटें आने पर सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करवाया। इसे लेकर पुलिस थाना सिवाना में मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामवासियों में आक्रोश है। आरोपी पीड़ित पक्ष को मामला वापस लेने को लेकर धमका रहे हैं। बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है, उन्होंने कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर नरपतसिंह, छैलसिंह, शंकरलाल, सूजाराम, भंवरसिंह, हरीश, सांवलाराम, भवानीसिंह, कपूरसिंह सहित राजपुरोहित समाज अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
श्री खेतेश्वर जन्म जयंती महोत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित
जोधपुर । राजपुरोहित समाज की ओर से खेतेश्वर भगवान का 105 वां जन्म कल्याणक महोत्सव समारोह 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर शनिवार को राजपुरोहित समाज भवन में बैठक आयोजित कर सभी की सहमति से महोत्सव समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अशोकसिंह भावंडा,महामंत्री सुमेरसिंह चावंडा,कोषाध्यक्ष मदनसिंह कानोडिय़ा तथा महेंद्रसिंह नारवा को मीडिया प्रवक्ता मनोनीत किया गया। बैठक में छत्रसिंह तिंवरी,जगदीशसिंह फुलासर,गिरधारीसिंह बड़ली,करणसिंह रास,रामसिंह नारवा,प्रेमसिंह बड़ली,लालसिंह गोविंदला,महेंद्रसिंह तिवरी,विक्रमसिंह घंटियाला,श्यामसिंह चाड़वास,नारायणसिंह पल तथा गोपालसिंह ढंढोरा सहित समाज बंधु मौजूद थे।
कुओं पर रहने वाले परिवार अपराधिक गतिविधियो परेशान ,पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप: एडवोकेट राजपुरोहित
पाली । जिले के वरिष्ठ एडवोकेट भागीरथसिंह राजपुरोहित ने कहा कि आए दिन कृषि फार्म पर मकान बनाकर रहने वाले परिवारों के साथ लूटपाट की घटनाएं हो रही है। रविवार को चंडावल के समीप हुई दंपती की हत्या भी पुलिस की लापरवाही का बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि गांवों में अधिकतर बुजुर्ग परिवार के दंपती कुओं पर ही रहते हैं। पुलिस ने बीट कांस्टेबलों की व्यवस्था कर रखी है। इसके बाद भी वारदात होना पुलिस की विफलता को साबित कर रहा है। राजपुरोहित ने कहा कि अगर शीघ्र ही पुलिस ने कुओं पर रहने वाले सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किए तो जिले में लोगों का आक्रोश भारी पड़ पड़ेगा है ओर इसके खिलाफ हम जन आंदोलन करेंगे।
Friday, 24 March 2017
राजपुरोहित युवा मंच पाऊ का गठन
Wednesday, 22 March 2017
शराब एक अभिशाप सगोष्ठी 25 मार्च को बीकानेर में
राजपुरोहित को राजस्थान महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से नवाजा
भीनमाल । राजस्थान महाराष्ट्र विकास परिषद की ओर से पुणे में आयोजित कार्यक्रम में तवाव निवासी समाजसेवी रमेश राजपुरोहित को राजस्थान महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राजपुरोहित जालोर सिरोही विकास परिषद के अध्यक्ष है। साथ ही ब्राईट फ्यूचर-एजुकेशन ग्रुप चलाते हैं। जिसके माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में निशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित,सिरोही के पूर्व नरेश रघुवीरसिंह,कस्टम विभाग के सुप्रिडेन्ट रामेश्वर दयाल सहित कई जनप्रतिनिधि,उद्योगपति तथा समाजसेवी उपस्थित थे। इस अवसर पर आनंद भट्ट,मोहम्मद हनीफ,कैलाश सोनी,मुकेश सुथार,रामगोपाल,विमल कुमार,जयंतीलाल,महेंद्र सुथार,सवाराम,राजेश खानपुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Tuesday, 21 March 2017
प्रवासी मैत्री संघ का होली स्नेह मिलन रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन
अहमदाबाद । शहर के वस्त्रापुर लेक किनारे रविवार देर रात हुए गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ का होली स्नेहमिलन महोत्सव में पांव रखने की भी जगह नहीं थी। हजारों संस्कृतिप्रेमियों की मौजूदगी में राजस्थान से आए लोक कलाकारों ने एम्फी थियेटर में मानो रंगीला राजस्थान ही उतार दिया था।
दिलराज वणजारा, दुर्गा जसराज और उसके कलाकार दल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी तो वहीं दीपिका भाट ने अपने सिर पर आग जलाकर उस पर बर्तन रखकर उसमें दूध, पानी शक्कर डाल कर नृत्य के साथ चाय बनाई और अतिथियों को पिलाई।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता आई के जाडेजा ने कहा राजस्थानी भाइ अपनी मेहनत और प्रेम से गुजरात की धरती के विकास में सहभागी रहे। भविष्य में भी राजस्थान-गुजरात दो भाइयों की तरह मिलकर कर रहे विकास करेंगे।
इस मौके पर संयोजक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने मैैत्री संघ के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि दूध में शक्कर की तरह राजस्थानी-गुजराती आपस में घुलमिल गए हैं। मैत्री संघ का सपना है कि यहां राजस्थान-गुजरात भवन बनाए और उसके जरिए प्रवासी तथा अन्य लोगों की समस्याओं का हल हो। विशेष अतिथियों में महिला बालविकास मंत्री निर्मला वाधवानी, विधायक किशोर चौहाण,भाजपा प्रदेश मंत्री अमित ठाकर मैजूद रहे।
इस मौके पर नारायणसिंह खुडाला, किशनदास अग्रवाल, आरडी चौधरी सीए, सीपी काला, गोरधन सिंह राजपुरोहित, भूपेश प्रजापति आदि का भी ऐसे आयोजनों के लिए अभिनंदन किया गया। पूरे कार्यक्रम में राजस्थान समाज के 36 कोम के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व दर्शक मौजूद रहे। मंच संचालन ओपी अग्रिहोत्री ने किया।
भाजयुमो देहात द्वारा शहीदो के परिवारों का किया जाएगा सम्मान
जोधपुर । बावड़ी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रेम जाखड़ ने बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस की तैयारी को लेकर रविवार को देहात कार्यालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नथमल पालीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि 23 मार्च को शहीद भगतसिंह,राजगुरु सुखदेवसिंह ने मां भारती की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते अपना सर्वस्व मां भारती के लिए समर्पित कर दिया। वीर सपूतों की याद में युवा मोर्चा देहात जोधपुर द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर जोधपुर जिले के वीर शहीद जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा। कारगिल युद्ध उसके बाद जो शहीद हुए हैं उनके परिजनों का सम्मान करके भाजयुमो देहात राष्ट्र गौरव राष्ट्र सम्मान के लिए कार्य करने का संकल्प लेगा। मीडिया प्रभारी वीरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। अन्नाराम गौड़,कालीदास वैष्णव,जीवराजसिंह राजपुरोहित,राजेश,अमानसिंह,श्रवण चौधरी,मनोहरसिंह,भंवर,रामलाल पालीवाल कार्यकर्ता मौजूद थे।
IVF तकनीकी विशेषज्ञ डॉ:अनीता राजपुरोहित ने किया संभव इलाज, दिव्यांग महिला बनी जुड़वां बच्चों की मां
उदयपुर । जिले में पहली बार आईवीएफ टेस्ट ट्यूब तकनीक से दिव्यांग दंपती को जुड़वा बच्चों की खुशी मिली है। यह पहला मौका होगा जब इस तकनीक से दिव्यांग महिला को जुड़वा बच्चे हुए है। महिला और उनके दोनों बच्चों का इलाज सुमेरपुर के निजी अस्पताल समर्पण आईवीएफ सेंटर में चल रहा था। जानकारी के अनुसार जालोर निवासी दिव्यांग दंपती दिनेश उसकी पत्नी दरिया निसंतान थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चैकअप करवाया। हॉस्पिटल की डॉ. अनिता राजपुरोहित की ओर से आईवीएफ तकनीक से इलाज शुरू किया। इस तकनीक के माध्यम से डॉ. अनिता राजपुरोहित समेत उनके टीम के डॉ. नीरज त्यागी डॉ. स्टेफी रोड्रिक्स ने महिला की डिलेवरी करवाई जिसमें उसने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
अस्पताल प्रबंधन का दावा- जिले में पहली बार आईवीएफ तकनीक का उपयोग
अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि पाली समेत, जालोर सिरोही जिले में पहली बार आईवीएफ तकनीक का उपयोग कर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। राकेश राजपुरोहित ने बताया कि अस्पताल में जापान से आईवीएफ के लिए अलग से मशीन मंगाई गई है। जो जोधपुर के बाद यहीं पर उपलब्ध है।
हमारे देश की पहली परखनली शिशु दुर्गा
भारतमें पहली बार डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय ने इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया था। इनके द्वारा तैयार की गई परखनली शिशु दुर्गा थी, जो विश्व की दूसरी परखनली शिशु थी। आज यह तकनीक निसंतान दंपत्तियों के लिए आशा की नई किरण है।
तीन चरणों में होता है इलाज, पहले डेढ़ महीने तक दंपतियों की होती है जांच
स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता राजपुरोहित ने बताया कि यह तकनीक उनके लिए वरदान है जो पिछले कई सालों से संतान सुख से वंचित है उन्होंने बताया कि इसका पूरा इलाज तीन चरणों में होता है। जिसे मेडिकल भाषा में थ्री साइकल ट्रीटमेंट कहते हैं। इससे पहले डेढ़ महीने तक दंपतियों में अलग-अलग जांचे होती है। जिस महिला के जुड़वां बच्चे हुए हैं वह अब स्वस्थ है। दोनों बच्चों का विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
क्या है इन विट्रो फर्टिलाइजेशन
इनविट्रोफर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) एक तकनीक है, जिसमें महिलाओं में कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है। यह बांझपन दूर करने की कारगर तकनीक मानी जाती है। इस प्रक्रिया में किसी महिला के अंडाशय से अंडे को अलग कर उसका संपर्क द्रव माध्यम में शुक्राणुओं से कराया जाता है। इसके बाद निषेचित अंडे को महिला के गर्भाशय में रख दिया जाता है।
विश्वमें 38 साल पहले शुरू हुई तकनीक
इसप्रक्रिया का दुनिया में सबसे पहला प्रयोग संयुक्त राजशाही में पैट्रिक स्टेपो और रॉबर्ट एडवर्डस ने किया था। उनके इस प्रक्रिया से जन्मे बच्चे का नाम लुइस ब्राउन था। उसका जन्म 25 जुलाई, 1978 को मैनचेस्टर में हुआ था।
जिले में पहली बार हुआ
प्रेमसिंह भावण्डा ने जाहिर की ख़ुशी
भावण्डा में भगवा स्वयंसेवक संघ की बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री प्रेम सिंह भावण्डा ने की बैठक में अशोक सिंह भावण्डा को खेतेश्वर जयंती 2017 जोधपुर जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी ।
Monday, 20 March 2017
मादागांव में आयोजित अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज रात्रिकालीन खेल का समापन
पाली । मादा गांव में आयोजित अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज रात्रिकालीन वॉलीवाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में माजीसा स्पोर्ट्स क्लब ने चंद्रायत क्लब को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में राजपुरोहित समाज के विभिन्न जिलों की 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में माजीसा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडी नवरतनसिंह पिलोवनी को सर्वश्रेष्ठ शूटर प्रतियोगिता का बेस्ट खिलाडी का अवार्ड दिया गया। विजेता टीम के 21 हजार नकद प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुखराजसिंह, दिनेशसिंह, अशोकसिंह बसंत, प्रकाशसिंह बसंत, राजेंद्रसिंह मादा दिलीपसिंह मादा मौजूद रहेंगे।
माजीसा स्पोर्ट्स क्लब ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब
योगी आदित्यनाथ को यूपी के मुख्यमंत्री बनने पर सायला सरपंच सुरेश जी राजपुरोहित ने जताई खुशी
सायला । उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई। शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश में विधायक दल की बैठक में गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनते हुए मुख्यमंत्री घोषित करने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई हैं। इस दौरान प्रधान जबरसिंह तूरा,सायला सरपंच भाजयुमो जिला महामंत्री सुरेश राजपुरोहित,भाजपा मंडल अध्यक्ष तखतसिंह तालियाना,राहुल भंडारी,राजेन्द्र माहेश्वरी,जबराराम माली,मांगीलाल राजपुरोहित समिति कही कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।
अनुराधा पुरोहित को सिंगापुर में मिला बेस्ट प्रजेंटेशन अवार्ड
उदयपुर । सुखाड़िया विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की शोधार्थी अनुराधा पुरोहित को सिंगापुर में 11 से 16 मार्च तक हुए एशियन एडवांस्ड मटेरियल्स कांग्रेस में बेस्ट पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने कैडमियम ऑक्साइड पतली फिल्मों पर अपना पोस्टर प्रदर्शित किया। उनकी यह यात्रा भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की संवैधानिक निकाय विज्ञान और अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त थी। कांग्रेस में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 140 वैज्ञानिक जुटे थे। अनुराधा पुरोहित विभाग के आचार्य प्रो.महेंद्रसिंह ढाका के निर्देशन में शोध कर रही हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की बीएसआर योजना में सीनियर रिसर्च फैलो भी हैं।
श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान सिरोही की बैठक आयोजित
सिरोही । श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान की बैठक का आयोजन रविवार को राजपुरोहित समाज भवन में किया गया। इसमें प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने को लेकर चर्चा की गई। संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल राजपुरोहित की अध्यक्षता में प्रवासी प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी बनाई गई। इसमें निलेश राजपुरोहित का प्रवासी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अमृत राजपुरोहित को सचिव,दिलीप राजपुरोहित को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में राजनैतिक,समाज सेवी अन्य क्षेत्र से जुड़े बंधुओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष कन्हैयालाल राजपुरोहित,दिनेश राजपुरोहित,विक्रम,मनीष,भंवरलाल सहित काफी संख्या में जिले भर से राजपुरोहित समाज बंधु मौजूद थे।
Sunday, 19 March 2017
शराब बंदी के लिए रोजदा में हुआ मतदान
जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन राष्ट्रीय अध्य्क्ष पूनम अंकुर छाबड़ा दिन भर डटी रही रोजदा में ।
जयपुर (बी.एस. राजपुरोहित) । पुर्व विधायक शहीद श्री गुरुशरण जी छाबड़ा साहब् ने जिस मुद्दे के लिए अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर दी थी आज उनकी कुर्बानी देश के काम आएगी और जनता उनके व् पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा बनवाये गए शराब बंदी के लिए मतदान कानून का इस्तेमाल करने लगी।
आमेर तहसील के गांव रोजदा में आज अद्भुत माहोल और चहल पहल देखने को मिली, मतदान करने का जोश और जुनुन अपने आप में अनुठा था। आज तक नेता चुनने के लिये सरकारे बनाने के लिए मतदान होते रहे है पर आज रोजदा में हो रहा मतदान अपने आप में एक नया इतिहास लिखने जा रहा है क्योकि यह मतदान हो रहा था समाज की एक समाजिक बुराई को मिटाने शराब का गांव से नामो निशान मिटाने " शराब बंदी " के लिए । गांव रोजदा के युवा, बुजुर्ग और महिला शक्ती बढ़ चढ़कर इस बुराई के खिलाफ मतदान केन्द्रो की और आगे बढ़कर मतदान प्रकिर्या में भाग ले रही थी। पूनम अंकुर छाबड़ा व् उनके संगठन के सदस्य दिन रात गाँव वालों के घर जा जा कर शराब बंदी के लिए वोट देने की अपील कर रहे थे। आज सुबह से ही पूनम अंकुर छाबड़ा, पवन जैन, रामाकान्त, रति राम, रामपाल व् नईम जी गाँव वालों को समझा कर घरों से ला ला कर शराब बंदी के लिए मतदान प्रकिया में जूट गए थे।
रोजदा गांव के निवासियो का संक्लप और जुनून ही है की 351 दिन के धरने के बाद भी राज्य सरकार ने पहल नहीं की गांव वासियों की जायज कानूनी मांग को नहीं माना गया फिर भी रोजदा के निवासियो ने हार नहीं मानी और न्यायलाय की शरण ली और न्यायलाय के आदेश पर राज्य सरकार को झुकना पड़ा और छाबड़ा साहब की शहादत और पूनम अंकुर छाबड़ा के सघर्ष से बने शराब के खिलाफ मतदान कानून के तहत मतदान की दिनांक घोषित करनी पड़ी।
जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्य्क्ष पूनम अंकुर छाबड़ा ने रोजदा गांव वासियो के साथ रात दिन एक करके आम जन को इस समाजिक बुराई के खिलाफ खड़ा कर दिया और लगातार जन संपर्क करते हुए आम जन को मतदान के लिए प्रेरित किया जागरूक किया जिसके परिणाम सवरूप आज रोजदा में जमकर शराब बंदी के लिए भारी मतदान हुआ जिसमे रोजदा के 2581 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और मतदान के माध्य्म से अपने गांव को सम्पूर्ण शराब मुक्त गांव बना कर अद्भुत उदहारण पुरे प्रदेश के समक्ष रखा ।
गौ सेवा जनजागृति अभियान आयोजित
Saturday, 18 March 2017
नये हास्पीटल का शुभारभं नोखा में
समाजसेवी पदमारामजी कुलङिया का माला पहनाकर मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा कोलायत अध्यक्ष ओमप्रकाश तर्ङ,गुणारामजी भाभुं बालाजी मोटर्स के लक्ष्मणसिहं भान्भु आदि ने स्वागत किया।
छोटे वाहनो को करे टोल मुक्त -शंकर सिंह राजपुरोहित
विधानसभा मे भी गुंजा छोटे वाहन को करे टोल मुक्त,केंद्र सरकार करे इस कि पहल -शकर सिंह राजपुरोहित
जयपुर । टोलप्लाजा के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किए जाने की गूंज गुरुवार को विधानसभा में भी सुनाई दी। भाजपा सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान यह मसला उठाया तो सड़क परिवहन मंत्री यूनुस खान ने भी माना कि ऐसी शिकायतें हर बार मेरे पास आती रहती हैं। भविष्य में जिनकी शिकायतें आएंगी,सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। खान ने यह भी बताया कि कार सहित छोटे वाहनों को टोल मुक्त किए जाने का मसला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास विचाराधीन है और इसके अच्छे एवं सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद है। छोटे वाहनों को टोल मुक्त किए जाने का मामला भाजपा विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित ने उठाया। उनका कहना था कि गुजरात में छोटे वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाता। प्रदेश में भी सरकार ऐसा कोई प्रावधान करने जा रही है क्या? परिवहन मंत्री ने बताया कि कार सहित छोटे वाहनों को टोल मुक्त करने का मामला भारत सरकार के स्तर पर विचाराधीन है। इसके लिए देशभर में एक नीति बनेगी। टोल प्लाजा पर वाहनों के खड़े रहने से फ्यूल का नुकसान होता है। इसके लिए क्या विधि अपनाई जाए। कमर्शियल वाहनों के अलावा टैक्स लिया जाए अथवा नहीं लिया जाए। केंद्रीय मंत्री गडकरी के स्तर पर विचार चल रहा है।
प्रवासी मैत्री संग द्वारा होली महोत्सव कल अहमदाबाद में
अहमदाबाद होली को लेकर प्रवासी मैत्री संग द्वारा बैनर तले होली महोत्सव 19 मार्च को धुमधाम से मनाया जाएगा
अहमदाबाद । गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ के बैनर तले रविवार को वाणपुर लेक पर होली महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें राजस्थानी समाज के हजारों लोग रंगारंग कार्यक्रमों के प्रस्तुती के साथ परम्परागत फुड स्टॉल्स पर विभिन्न पकवानों का लुत्फ भी उठाएंगे।
फन-फूड और मस्ती के बीच राजस्थानी गायक दुर्गा जसराज एंड पार्टी के कलाकार चंग और ढप की थाप पर गैर और घूमर झूमेंगे और सबको झूमने पर मजबूर करेंगे। गुजरात में प्रवासी परिवारों और गुजरात के लोगों के बीच स्नेह को और प्रगाड़ करने के लिए गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ वर्षभर में ऐसे स्नेह मिलन आयोजित करता रहता है।
मैत्री संघ के संयोजक नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित का कहना है ऐसे कार्यक्रमों का एक उद्देश्य नई पीढ़ी के बीच अपने वतन की संस्कृति और परम्पराओं को सौंपना व सहेजना भी है। इसी के चलते होली स्नेहमिलन पर लोक कलाकारों को खासतौर पर बुलाया गया है। ताकि गुजरात में भी अपनी कला- संस्कृति को राजस्थानवासी नहीं भूले। मैत्री संघ के बैनर तले पिछले चार वर्षों से रंगारंग कार्यक्रम किए जाते हैं।
हिंदू संगठनों द्वारा रामनवमी को लेकर जिम्मेदारी सौंपी
पीलीबंगा । विहिप बजरंग दल की बैठक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में हुई। जिसमे श्री रामनवमी पर्व के अवसर पर बजरंग दल के नेतृत्व में मंडी के सभी हिन्दू संगठनों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा के लिए संगठन के भैरू सिंह राजपुरोहित को प्रभारी तथा चंदन आहूजा को सहप्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक इंद्रजीत राजगुरु राजपुरोहित ,राजेंद्र झोरड़,अनिल छींपा,संदीप बिश्नोई,अजय दीक्षित,संदीप सहारण,विशाल गोदारा,आकाश सेतिया आदि उपस्थित थे।
राजपुरोहित भामाशाह ने स्कूल में भेंट किए छत पंखे
सायला । कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाणी मन्दिर में भामाशाह राजरोहित ने गर्मी मौसम देखते हुए छत पंखे भेंट किए हैं।वही महावीर इंटरनेशनल सायला के चेयरमैन अशोकसिंह राजपुरोहित द्वारा गर्मियों के मौसम को देखते हुए स्कूल कक्षाओं में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए छत पंखे विद्यालय में भी भेंट किए हैं। जिस पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र द्विवेदी ने भामाशाह की पहल की सराहना करते हुए राजपुरोहित आभार जताया।
प्रज्ञा राजपुरोहित इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित
बालोतरा । बालिका आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की 2 छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रचार प्रमुख कन्हैयालाल जांगिड़ ने बताया कि छात्रा प्रज्ञा राजगुरु राजपुरोहित, एव विमला पालीवाल का विज्ञान गणित विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया। दोनों छात्राओं को 5-5 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
-
संत श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज का जीवन परिचय स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पूरा नाम : - सात श्री 1008 स्वामी आत्मानन्द सरस्वत...
-
समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की त...
-
राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को बालोतरा उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित...




