सिवाना । क्षेत्र के गुड़ानाल गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन तहसीलदार कालूराम कुम्हार को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम गुड़ानाल में 9 मार्च को पारसमल पुत्र लालाराम जाति राजपुरोहित शाम को अपने मित्र जेठूसिंह के साथ जा रहा था। इस दौरान गांव में जुझार मादाजी मन्दिर के आगे बाबूलाल पुत्र सोनाराम, भाखरराम, बालकराम, आम्बाराम, बींजाराम पुत्र सरदाराराम सभी एक राय होकर जान से मारने की नियत से स्कोर्पियो गाड़ी से तीन-चार बार टक्कर मार कर अल्टो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर अपने घर की ओर से भाग गए। इसी बीच रास्ते में रहे लालाराम राजपुरोहित पर हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, इससे लालाराम के सिर पर गंभीर चोटें आने पर सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करवाया। इसे लेकर पुलिस थाना सिवाना में मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामवासियों में आक्रोश है। आरोपी पीड़ित पक्ष को मामला वापस लेने को लेकर धमका रहे हैं। बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है, उन्होंने कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर नरपतसिंह, छैलसिंह, शंकरलाल, सूजाराम, भंवरसिंह, हरीश, सांवलाराम, भवानीसिंह, कपूरसिंह सहित राजपुरोहित समाज अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
जय श्री रघुनाथजी री सा !!!! राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में आपका स्वागत है $@ "ये मंच नहीं रिश्ता है जो राजपुरोहित की न्यूज़ राजपुरोहित तक पहुचाता है ।" राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करे -rajpurohitpatrikanews@gmail.com
Search This Blog
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संत श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज का जीवन परिचय स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पूरा नाम : - सात श्री 1008 स्वामी आत्मानन्द सरस्वत...
-
समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की त...
-
राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को बालोतरा उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित...
No comments:
Post a Comment