पाली । राजस्थान ब्राह्मण महासभा शहर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शिवबाड़ी में संपन्न हुआ। शहर अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा, अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे, राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष सरस्वती गौड़, जिलाध्यक्ष ओम महाराज, शंकरलाल भासा पंडित शंभुलाल शर्मा के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरंजीलाल दवे ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण बालकों में शिक्षा का भंडार होता है, बस उसे बल देने की आवश्यकता होती है। वहीं यूआईटी अध्यक्ष संजय ओझा ने कहा कि समाज के साथ राजनीति में भी समाजबंधुओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में शहर अध्यक्ष अजय शर्मा ने महामंत्री नरेश बोहरा, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष माणकलाल शर्मा, हीरालाल व्यास, ओमप्रकाश दायमा, प्रमोद दवे, नंदकिशोर पारीक, जीतेंद्र व्यास, शरद ओझा, मांगूसिंह दूदावत, सांस्कृतिक मंत्री हर्ष शर्मा, सह-सांस्कृतिक मंत्री मांगीलाल शर्मा, संयुक्त मंत्री राजीवसिंह राजपुरोहित, प्रवक्ता मोहित सारस्वत, प्रचार प्रसार मंत्री राजेश शर्मा को अपने संगठन के प्रति मर्यादा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जय श्री रघुनाथजी री सा !!!! राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में आपका स्वागत है $@ "ये मंच नहीं रिश्ता है जो राजपुरोहित की न्यूज़ राजपुरोहित तक पहुचाता है ।" राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करे -rajpurohitpatrikanews@gmail.com
Search This Blog
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संत श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज का जीवन परिचय स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पूरा नाम : - सात श्री 1008 स्वामी आत्मानन्द सरस्वत...
-
समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की त...
-
राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को बालोतरा उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित...
No comments:
Post a Comment