Search This Blog

Friday, 7 April 2017

रमेश राजपुरोहित का नया गाना "तू मेरा" कल होगा रिलीज

राजपुरोहित समाज के उभरते हुए कलाकार रमेश सिंह  राजपुरोहित मुम्बई वो अपना नया सांग "तू मेरा" जो की प्यार के ऊपर है वो कल रिलीज कर रहे है ।आप इस सांग को रमेश सिंह राजपुरोहित के युट्यूब चैनल पर देख सकते हो वो  रिलीज भी उनके ही युट्यूब चैनल पर होगा ।इस सांग के लेखक विक्सा राजपुरोहित है और अपनी आवाज दी है रमेश राजपुरोहित ने और इस सांग की सूटिंग मुम्बई के लोनावला और अलीबाग़ में की गई है । और रमेश सिंह राजपुरोहित "बन्ना गिरी में रेवे" जेसे हिट सांग दे चुके है और उन्होंने गत 26 जनवरी को उन्होंने बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के सिर्फ अपने हाथो और अपने मुह से आवाज निकालकर "वंदे मातरम्" कवर सांग भी दे चुके है । आप सभी से निवेदन है की सब्सक्राइब करे रमेश राजपुरोहित के युट्यूब चैनल को और लाइक शेयर करके समाज के उभरते हुए कलाकार को अपना सहयोग दे ।
यूट्यूब चैनल लिंक रमेश राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment