फलसुंड
गौरव राजपुरोहित का आईएएस में सलेक्शन होने पर फलसूंड क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा क्षेत्र के गौरव राजपुरोहित पुत्र श्री गुमान सिंह राजपुरोहित ग्राम फुलासर का आईएएस में सलेक्शन होने पर फुलासर गांव सहित फलसूंड क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। रविवार को फलसूंड ग्राम वासियों ने अपने क्षेत्र का आईएएस बनने पर आतिशबाजी की व एक दूसरे को बधाई दी। गौरव राजपुरोहित की प्रारंभिक शिक्षा फलोदी जोधपुर में हुई उसके बाद उसने आईआईटी प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है
No comments:
Post a Comment