Search This Blog

Wednesday, 11 January 2017

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होगा गिरधारी सिंह राजपुरोहित का सम्मान

गणतंत्र दिवस पर लाल किला में होने वाले समारोह में राजस्थान  पुलिस के अधिकारी गिरधारी सिंह राजपुरोहित भीनमाल

को सम्मानित किया जायेगा।  उन्हें यह सम्मान राजस्थान में रामदेवरा में आयोजित कथा के आयोजन और  मुरारी बापू की सुरक्षा, राजस्थान में आने वाल सभी VIP लोगो की सुरक्षा के लिए दिया जायेगा । अखिल भारतीय राजपुरोहित क्रिकेट टूर्नामेंट(ABRCT) के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भी इनको सम्मानित किया गया ।वे अभी VIP  सुरक्षा और इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत है ।

जुड़े रहिये राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ से और लाईक करे राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ फेसबुक पेज।

No comments:

Post a Comment