Search This Blog

Friday, 27 January 2017

राजपुरोहित मकवाना गौत्र के कुलदेवी माँ खुमल की तृतीय वार्षिकोत्सव 5 फरवरी को

समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की तृतीय वर्षिकोत्सव 5 फरवरी 2017 को खारा राठौड़ान जिला बाड़मेर में  होना निश्चित हुआ । जिसमे श्री १००८ श्री तुलसारामजी महाराज(ब्रम्हधाम आसोतरा),श्री १००८ श्री निर्मलदासजी महाराज (कबीर आश्रम बालोतरा),श्री १००८ प्रतापपुरीजी महाराज (मठाधीश तारातरा मठ), पूज्य श्री १००८ गोमदगिरिजी महाराज (महंत गंगागिरीजी मठ बाड़मेर) इन संतो का सानिंध्य मिलेगा  कार्यक्रम  में  और विशिष्ट अतिथि के रूप में मानवेन्द्र सिंह (शिव विधायक)  भी शामिल होंगे। 4 तारीक के शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमे समाज के युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी और यज्ञ की बोलिया तथा अन्य बोलिया भी बोली जायेगी । और सुबह प्रातः ध्वजारोहण तथा महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है । महाप्रसादी के लाभार्थी श्री मान खंगजी,अदराजी,सावलाजी,छागनजी बेटा पोता श्री मान स्व.प्रकाजी मकवाना परिवार पादरू ।
सोजन्य-उत्तमसिंह राजपुरोहित मकवाना पादरू

No comments:

Post a Comment