हैदराबाद,अमिरपेट । अमिरपेट स्तिथ जैन भवन में आमसभा आयोजित की गई,अमिरपेट मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संपन्न कराये गए। बैठक में वी.बाबू ने विगत वर्षो का लेखाजोखा प्रस्तुत किया । उस के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी जिसमे उत्तम सिंह राजपुरोहित को अध्यक्ष चुना गया ।हंसराज कोठारी व् हनमंत राव को उपाध्यक्ष,वी.बाबू को सचिव,गुलाबसिंह राजपुरोहित,सरदार गुरमीत सिंह,आर. श्रीनिवास व नरसिम्हा को सहसचिव,वी.रामुलु को कोषाध्यक्ष चुना गया । उसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में देवेन्द्रसिंह राजपुरोहित,अशोक कुमार राजपुरोहित
विश्वनाथ गौड़ आदि को सलाहकार बनाया गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने अपने भाषण में संस्था के सदस्यों को एकजुट होकर नयी कार्यकारिणी सहयोग की अपेक्षा की । 26 जनवरी को झण्डा वंदन में सभी की उपस्तिथि का अनुरोध किया गया ।
विश्वनाथ गौड़ आदि को सलाहकार बनाया गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने अपने भाषण में संस्था के सदस्यों को एकजुट होकर नयी कार्यकारिणी सहयोग की अपेक्षा की । 26 जनवरी को झण्डा वंदन में सभी की उपस्तिथि का अनुरोध किया गया ।
No comments:
Post a Comment