राजपुरोहित समाज हैदराबाद-सिकंदराबाद के तत्वाधान में तेलंगाना की स्वर्ण नगरी भाग्यनगर(हैदराबाद) की धन्यधरा पर श्री खेतारामजी महाराज की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्ष-गांठ माघ वादी ५ संवत 2073,मंगलवार दिनाक 17-01-2017 को आयोजन होने जा रहा है ।प्रथम वर्षगांठ के उत्सव में दिनाक 16 के शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे राजस्थान के मधुर कलाकार जीवन बारोट अपने मधुर आवाज से प्रस्तुति देंगे ।और सुबह में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा जो प्रातः 8 बजे से विट्टोबा मंदिर उष्मानशाही से श्री खेतेश्वर भवन तक जायेगी। और फिर फलेचुन्दरी (महाप्रसादी) का आयोजन भी रखा गया है को की मध्याह्न 12:00से माली क्षत्रिय भवन कोलसवाडी ,बेगम बाजार में पूरा कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे गुरुमहाराज श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज,श्री श्री 1008 निर्मलदासजी महाराज का पावन सानिंध्य में कार्यक्रम आयोजित होगा ।मुख्य अतिथि के रूप में श्री तलासनि श्रीनिवास यादव गारू(Minister of cinematography & Animal Husbandry Telangana),श्री टी.राजासिंह गारू (भाजपा विधायक गोशामहल),श्री अंजैहा गारू(CI अफ्जलगंज),श्री शंकर यादव गारू(भाजपा कॉर्पोरेटर बेगम बाजार) शामिल होंगे विशिष्ठ अतिथि के रूप धनारामजी राजपुरोहित (आयुक्त विशेष अयोग्यजन),श्री शंकर सिंह राजपुरोहित(भाजपा विधायक आहोर),श्री पहाड़सिंह राजपुरोहित (DSP जैसलमेर-बाड़मेर),श्री धुकरामजी(प्रधान भीनमाल) भी शामिल होंगे ।
न्यूज़ संपादक छैलसिंह राजपुरोहित पाऊ
No comments:
Post a Comment