Search This Blog

Monday, 16 January 2017

बदले कि भावना से कार्रवाई :- महंत श्री निर्मलदास जी महाराज

सिवाना । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर भंवर सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक व सिडिंकेट सदस्य जुगल काबरा, प्रोफ़ेसर डूंगरसिंह खींची सहित अन्य दो लोगों को एसीबी द्वारा द्वेषता पूर्व कार्यवाही कर गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
महंत ने सरकार साफ शब्दो मे घेरते हुए राजस्थान सीएम वसुंधरा राजे के उपर आरोप लगाया
महंत ने कहा की विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती प्रकरण माननीय उच्चतम न्यायलय में विचारधीन होने के उपरान्त भी सरकार ने बेदखल कर सरकार ने अड़ीगा डाला राज्य सरकार की  मुख्या मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एससीबी पर दबाव बनाकर पूर्व कुलपति प्रोफेसर भंवर सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक व सिडिंकेट सदस्य जुगल काबरा, प्रोफ़ेसर डूंगरसिंह खींची सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ द्वेषतापूर्वक कार्यवाही के लिए प्रेरित करना कतई न्यायसंगत नहीं जो पूर्ण रूप से निंदनीय है। जिसकी महंत ने राज्य सरकार की उक्त द्वेषतापूर्ण कार्यवाही की कठोर शब्दों में निंदा की

No comments:

Post a Comment