Search This Blog

Wednesday, 29 March 2017

श्री खेतेश्वर जन्म जयंती महोत्सव समिति की कार्यकारिणी गठित

जोधपुर । राजपुरोहित समाज की ओर से खेतेश्वर भगवान का 105 वां जन्म कल्याणक महोत्सव समारोह 22 अप्रैल को मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर शनिवार को राजपुरोहित समाज भवन में बैठक आयोजित कर सभी की सहमति से महोत्सव समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अशोकसिंह भावंडा,महामंत्री सुमेरसिंह चावंडा,कोषाध्यक्ष मदनसिंह कानोडिय़ा तथा महेंद्रसिंह नारवा को मीडिया प्रवक्ता मनोनीत किया गया। बैठक में छत्रसिंह तिंवरी,जगदीशसिंह फुलासर,गिरधारीसिंह बड़ली,करणसिंह रास,रामसिंह नारवा,प्रेमसिंह बड़ली,लालसिंह गोविंदला,महेंद्रसिंह तिवरी,विक्रमसिंह घंटियाला,श्यामसिंह चाड़वास,नारायणसिंह पल तथा गोपालसिंह ढंढोरा सहित समाज बंधु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment