Search This Blog

Saturday, 18 March 2017

राजपुरोहित भामाशाह ने स्कूल में भेंट किए छत पंखे

सायला । कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भटियाणी मन्दिर में भामाशाह राजरोहित ने गर्मी मौसम  देखते हुए छत पंखे भेंट किए हैं।वही महावीर इंटरनेशनल सायला के चेयरमैन अशोकसिंह राजपुरोहित द्वारा गर्मियों के मौसम को देखते हुए स्कूल कक्षाओं में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए छत पंखे विद्यालय में भी भेंट किए हैं। जिस पर प्रधानाध्यापक रामचन्द्र द्विवेदी ने भामाशाह की पहल की सराहना करते हुए राजपुरोहित आभार जताया।

No comments:

Post a Comment