नागौर में विश्व स्तरीय श्री गोपाल कृष्ण गौ चिकित्सालय गौशाला में आयोजित गौ सेवा जन जागृति अभियान भगवा स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में आयोजित हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जी नोरवा ने गौ माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की मंच का संचालन सीताराम जी पारीक रिया बड़ी तहसील अध्यक्ष ने किया कार्यक्रम में सबसे पहले भगवा स्वयंसेवक संघ के राजस्थान प्रदेश मंत्री ने अपना संबोधन दिया उसके बाद गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान गौतम जी जय ने अपना उद्बोधन दिया उसके बाद रतलाम जिला अध्यक्ष मोतीलाल जी जैन ने संबोधित किया उसके बाद पाली जिला अध्यक्ष जालम सिंह राजपुरोहित ने अपना उद्बोधन दिया उन के बाद जोधपुर जिला अध्यक्ष जयंत सिंह जी राजपुरोहित ने अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम के लास्ट में भगवा स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जी नोरवा संबोधित किया और उपस्थित जनसमूह में जबरदस्त जोश भर दिया कार्यक्रम में भगवान श्याम सिंह संघ के अनेकों पदाधिकारी मौजूद थे राजस्थान प्रदेश प्रभारी अमृतलाल वैष्णव राष्ट्रीय महासचिव दीपिका बयान मोदी गुजरात प्रदेश महामंत्री तेजपाल सिंह जी सिसोदिया भी कार्यक्रम में मौजूद थ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल जी का पालीवाल नागौर जिला अध्यक्ष हनुमान बंजारा नागौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश इनानिया नागौर जिला प्रभारी श्रवण दास वैष्णव अनय कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।
जय श्री रघुनाथजी री सा !!!! राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में आपका स्वागत है $@ "ये मंच नहीं रिश्ता है जो राजपुरोहित की न्यूज़ राजपुरोहित तक पहुचाता है ।" राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करे -rajpurohitpatrikanews@gmail.com
Search This Blog
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संत श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज का जीवन परिचय स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पूरा नाम : - सात श्री 1008 स्वामी आत्मानन्द सरस्वत...
-
समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की त...
-
राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को बालोतरा उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित...

No comments:
Post a Comment