Search This Blog

Tuesday, 12 June 2018

राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को

राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को

बालोतरा

उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित राजगुरु वंश की कुलदेवी सरस्वती माता (कूबड़ माता) मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव काे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। यह कार्यक्रम 14 जून से 16 जून तक चलेगा। समस्त राजपुरोहित राजगुरु परिवार डोली राजगुरु की ओर से आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ 14 जून को जलयात्रा के साथ होगा। ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री  तुलछाराम जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के आखिरी दिन 16 जून को मूर्ति स्थापना व महाप्रसादी का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment