Search This Blog

Friday, 24 March 2017

राजपुरोहित युवा मंच पाऊ का गठन

पाऊ । आज के ज़माने के अनुसार राजपुरोहित समाज के हर गांव  में संघठन बने हुए है पर गांव पाऊ में काफी समय से कोई सक्रीय संघठन नहीं था जिसके चलते राजपुरोहित समाज की गौत्र मथर राजपुरोहित बंधुओ द्वारा सोशल मिडिया के जरिये  ''राजपुरोहित युवा मंच पाऊ'' का  गठन किया गया । गांव में जमीनी स्तर पर कार्य करने का संकल्प लिया गया और गांव में सामाजिक कार्यक्रम,नशामुक्त अभियान और समाज में फेली कुरीतियो से लड़ने के लिए आयोजन करवाने के बारे में मंथन किया  । जल्द ही एक मीटिंग बुलाकर जमीनी स्तर पर कार्य  करने का निर्णय लिया गया है ।राजपुरोहित युवा मंच पाऊ के निर्माण में श्री मान नारायण सिंह मोगजी,माधु सिंह भोपजी,पुखराज सिंह सांवलाजी,चन्दन सिंह वशनाजी,चेलसिंह धनजी,गणपत सिंह प्रभुजी,सुरेश  जगताजी,वीरेंद्र सिंह मोनजी,अखिराज बगदाजी,सुरेश अदराजी,और छैलसिंह बगदाजी पाऊ आदि का सहयोग रहा और इसका नामकरण "राजपुरोहित युवा मंच पाऊ" रखा गया ।

No comments:

Post a Comment