भैरु सिंह राजपुरोहित करेगे संचालन
बीकानेर । पुरे प्रदेश में शराब बंदी के लिए आम जन सरकार से आग्रह कर रहा है वही रोजदा में शराब बंदी के पक्ष में हुए मतदान में 88 प्रतिशत मत देकर जनता ने अपना रूख स्पस्ट कर दिया और शराब बंदी के लिए अपने प्रणों की आहुति देने वाले श्री गुरुशरण जी छाबड़ा की पुत्रवधु पूनम अंकुर छाबड़ा भी उनके नक्शे कदमो पर चलती हुई पुरे प्रदेश में शराब बंदी की मुहिम लगातार चला रही है ।
इसी कड़ी में शनिवार शाम को जस्टिस फॉर छाबड़ा जी और गौतम संकल्प मंच के सयुक्त तत्वाधान मे बीकानेर के आनद निकेतन सभागार में शराब एक अभिशाप विषय पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन रखा गया हे जिसमे मुख्य वक्ता शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय सयोंजक पूनम अंकुर छाबड़ा के साथ संत सोमानंद जी महाराज के सानिध्य में भा ज पा नेता एडवोकेट मुमताज अली भाटी , एन एस यू आई प्रदेश उपाध्य्क्ष हरी दान चारण , पी सी पी डी एन टी अध्य्क्ष डॉ मीना आसोपा , ए बी वी पी नगर महा मंत्री सु श्री मनीषा जोधा, एम जी एस यू के पूर्व अध्य्क्ष निखिल देशलसर , भा ज पा नेता शिशुपाल सिंह जोरावरपुरा,समाज सेवी प्रेम सिंह तवर,डॉ एल एन शर्मा , राजस्थान कला एवम शिल्प बोर्ड सदस्य सोहन लाल प्रजापत ,डॉ दिलीप सिंह राजपुरोहित वक्ता के रूप में शिरकत करेगे वही गोष्ठी में लाल सिंह जागरवाल आगुन्तको का स्वागत करेगे, गोपाल जोशी,भैरु सिंह सरवड़ी गोष्ठी का संचालन करेगे।
जस्टिस फॉर छाबड़ा जी सगठन जिला अध्य्क्ष हसन रजा डीडवाना ने बताया की गोष्ठी में सामाजिक संगठनो के सदस्यों के साथ बुद्धिजीवी लोगो को आमंत्रित किया गया हे वही टीम छाबड़ा के सदस्य मौजूद रहेगे ।
सगठन राष्ट्रीय सयोंजक पूनम अंकुर छाबड़ा के बीकानेर संभाग स्तरीय इस तिन दिवसीय बीकानेर दौरे में उनकी बामनवाली, जामसर, डूंगरगढ़, नोखा सहित कई स्थानो पर शराब बंदी पर सभाओ का आयोजन होगा और पूनम अंकुर छाबड़ा बीकानेर में संगठन की आगामी शराब बंदी आंदोलन की नई रणनीति का आगाज करेगी ।

No comments:
Post a Comment