पाली । मादा गांव में आयोजित अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज रात्रिकालीन वॉलीवाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में माजीसा स्पोर्ट्स क्लब ने चंद्रायत क्लब को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में राजपुरोहित समाज के विभिन्न जिलों की 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में माजीसा स्पोर्ट्स क्लब के खिलाडी नवरतनसिंह पिलोवनी को सर्वश्रेष्ठ शूटर प्रतियोगिता का बेस्ट खिलाडी का अवार्ड दिया गया। विजेता टीम के 21 हजार नकद प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुखराजसिंह, दिनेशसिंह, अशोकसिंह बसंत, प्रकाशसिंह बसंत, राजेंद्रसिंह मादा दिलीपसिंह मादा मौजूद रहेंगे।
माजीसा स्पोर्ट्स क्लब ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब
No comments:
Post a Comment