Search This Blog

Thursday, 21 June 2018

श्री द्रोणा सेना के शेरगढ जिला अध्यक्ष भंवर सिंह राजपुरोहित कनोडिया नियुक्त

शेरगढ

श्री द्रोण सेना कार्यकारिणी कोर कमिटी ने श्री द्रोणा सेना के शेरगढ़_तहसील_अध्यक्ष के पद पर भंवर_सिंह_कनोड़िया को नियुक्त किया है समाज मे संगठन ओर सेना प्रदेश भर विस्तार हो  रहा है औऱ समाजहित की सोच के साथ अपने व्यस्त कार्यशैली देखते हुए समाज के होनहार  सेवा करने के जज्बे के साथ पद ग्रहण किया गया । उनकी  समाज के प्रति निष्ठा ओर भावना को देखत हुए सेना ओर संगठन  कि प्रति पुरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करके के लिए। जो उने निभाने की जिम्मेदारी दी गई

No comments:

Post a Comment