Search This Blog

Friday, 22 June 2018

राजपुरोहित परिवार एक अनूठी पहल जिसमें देश भर मे चर्चा का विषय शोसल मीडिया पर हो रहीं चर्चा

पाली

वैसे भारत देश ग्लोबल वार्मिंग एवं पर्यावरण से जूझ रहा है। इसलिए एक राजपुरोहित  समाज परिवार ने पर्यावरण देखते हुए अनूठी पहल से पर्यावरण बचाने कि ठानी बेटी शादी मे सिख रूप मे हर एक बाराती को पौधा भेट किया गया। वह स्पथ दिलाई गई पर्यावरण मे हर परिवार इसी पहल के साथ योगदान देगे। ओर पर्यावरण को बचाएँगे। राजपुरोहित समाज की नई पहल यह गाँव ढारिया में श्री चम्पालाल सिंह जी के सुपुत्र कुलदीप सिंह राजपुरोहित का विवाह बीस जुन गाँव धुरासनी रूप सिंह जी की पुत्री श्री भीकि कंवर के साथ हुआ। जिसमें बारातियो को सिख (समथुनी) में  हर बाराती को एक एक पौधे देकर समाज मे एक नई पहल शुरू की । बहुत बहुत हार्दिक आभार एव अभिनंदन श्री चम्पालाल सिंह और रूप सिंह जी का जो समाज को एक नई सोच दी।

No comments:

Post a Comment