मेड़ता सिटी
राजपुरोहित समाज की बैठक बुधवार को विष्णुसागर रोड स्थित राजपुरोहित छात्रावास प्रांगण में हुई। समाज विकास को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस पर समाज के चुनाव हुए। इसमें अध्यक्ष सम्पतसिंह टुंकलिया, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राजपुरोहित, सचिव सुगनसिंह मोररा, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह लाडपुरा सर्वसम्मति से चुने गए। जबकि ओमसिंह चम्पाखेड़ी, धनसिंह चावंडिया, नरेशसिंह एडवोकेट, इंद्रसिंह मोड़ी, गणेशसिंह चावंडिया, जगदीश सिंह पांचडोलिया, भंवरसिंह चम्पाखेड़ी शिवसिंह पांचडोलिया आदि को सदस्य के रूप में शामिल किए गए।
No comments:
Post a Comment