Search This Blog

Sunday, 10 June 2018

एएसपी राजपुरोहित का तबादला होने झालावाड़ वाशियो कि तरफ़ से अलग अलग अंदाज मे एएसपी राजपुरोहित को किसी ने स्मृति चिन्ह तो किसी ने राजस्थानी साफा एवं माला पहना कर सम्मानित किये गये

एएसपी राजपुरोहित का तबादला होने झालावाड़ वाशियो कि तरफ़ से अलग अलग अंदाज मे एएसपी राजपुरोहित को किसी ने स्मृति चिन्ह तो किसी ने राजस्थानी साफा एवं माला पहना कर सम्मानित किये गये

बकानी

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित का विदाई सम्मान में माल्यार्पण कर फलौदी माता स्मृति चिन्ह भेंट किया। वही कुछ युवाओं ने एवं समाजिक संस्थाओ फूल माला एवं राजस्थानी साफा पहना कर सम्मान कर शिष्टाचार भेट कि वही भाजपा नेता दीपक जुलानिया ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीपक जुलानिया ने बताया कि राजपुरोहित ने जिले में अपनी सेवाएं दी। पहले वे डीएसपी पद पर थे। फिर वे झालावाड़ एएसपी पद पर रहे है।

No comments:

Post a Comment