एएसपी राजपुरोहित का तबादला होने झालावाड़ वाशियो कि तरफ़ से अलग अलग अंदाज मे एएसपी राजपुरोहित को किसी ने स्मृति चिन्ह तो किसी ने राजस्थानी साफा एवं माला पहना कर सम्मानित किये गये
बकानी
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित का विदाई सम्मान में माल्यार्पण कर फलौदी माता स्मृति चिन्ह भेंट किया। वही कुछ युवाओं ने एवं समाजिक संस्थाओ फूल माला एवं राजस्थानी साफा पहना कर सम्मान कर शिष्टाचार भेट कि वही भाजपा नेता दीपक जुलानिया ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीपक जुलानिया ने बताया कि राजपुरोहित ने जिले में अपनी सेवाएं दी। पहले वे डीएसपी पद पर थे। फिर वे झालावाड़ एएसपी पद पर रहे है।
No comments:
Post a Comment