Search This Blog

Saturday, 9 June 2018

ट्रक की टक्कर से कार सवार मोहराई जैतारण गाँव के पांच यात्री घायल सभी जख्मी यात्रीयो पास ही अस्पताल पहुँचाकर प्राथमिक उपचार किया गया

ट्रक की टक्कर से कार सवार मोहराई जैतारण गाँव के पांच यात्री घायल सभी जख्मी यात्रीयो को पास ही अस्पताल पहुँचाकर प्राथमिक उपचार किया गया

पाली से जयपुर की ओर जा रही कार को शनिवार सुबह नारेली गांव के निकट हाईवे पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुुंचाकर प्राथमिक  उपचार कराया गया । पुलिस के अनुसार पाली जिले के जैतारण कस्बे के गांव मोहराई से जयपुर की ओर जा रही कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर  रोड से गुजर रहे एक ट्रक के टायर से जा टकराई ।

हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिसमें घायल  मोहराई, जैतारण, पाली निवासी दिनेश सिंह पुत्र पाबू सिंह राजपुरोहित, मंजूदेवी पत्नी गोपाल सिंह, जैतारण पाली निवासी वनफूल पत्नी  प्रकाश सिंह राजपुरोहित, राजेश्वरी पुत्री सुगनसिंह राजपुरोहित तथा प्रिया पुत्र प्रकाश सिंह राजपुरोहित गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

No comments:

Post a Comment