आज आपको एक ऐसी समाज की बेटी से रूबरू करवाने जा रहे है कि आप भी जब सुनेगे ओर देखेगे तो आपका मन बोल उठेगा की
"म्हारी छोरिया क्या छोरो से कम है के" आज आपसे रूबरू करवाएंगे पूजा राजपुरोहित से जो कि अपनी कला से अपने पिता का दिल तो जीता हीी है ओर हर समाज बंधु उनकी कला के बखााण करते नही थकते है पूजा राजपुरोहित ने कई सारी ने कई सारी पेंटिंग बनाई है जिसका फ़ोटो हम नीचे attach कर रहे है और राजपुरोहित पत्रिका न्यूज हमेशा से बेटियों को हौसला अफजाही करता आया है और राजपुरोहित पत्रिका न्यूज हमेशा समाज की बेटियों को प्राथमिकता देता आया है जिससे समाज का चहुमुंखी विकास हो । राजपुरोहित समाज संस्था पुणे के सचिव श्री महेन्द्र सिंह जी रायथल की सुपुत्री पूजा राजपुरोहित ने गुरुदेव श्री खेतेश्वर भगवान की बहुत ही सुंदर फ़ोटो बनाई जो बहुत ही अदभुत हैं दिव्य है अगर आप पहली नजर देखोगे तो अनुमान नही लगा पाओगे की ये पेंटिंग है या तस्वीर ।आपके पिताजी श्री महेन्द्र सिंह जी की बचपन की पेंटिंग बना कर अपने पिता को भावुक और निःशब्द कर दिया । आप आपके पिताजी ही नही समाज के प्रत्येक बंधु,बेटी, को आपने अपने लक्ष्य को सिध्ध कर स्वंय सिध्ध के शब्द को सार्थक करने पर मजबूर कर दिया । आज आपने ये भी सिद्ध कर दिया कि आज के युग मे बेटियां बेटो से किसी बात में कम नहीं है ।ये उन लोगो के मोह पर जोरदार तंमचा है जो बेटी और बेटो को समान न समझकर अपनी बेटियों का भविष्य दांव पर लगा देते है । बेटियाँ पिता का अभिमान बन रही है । तो हमे भी आगे आकर के अपनी बेटियों की कला ,रुचि को जानकर उनके हौसले को पंख लगाने का काम करना न कि उनके होसले को तोड़ने का ।
हमें गर्व है समाज की होनहार युवतियों पर नारी शक्ति को नमन और अभिनंदन ।
Grand Casino Hotel Casino & Spa - Mapyro
ReplyDeleteGrand 포항 출장샵 Casino Hotel 김포 출장샵 Casino & 수원 출장안마 Spa in Grand Falls, IN features a casino, an outdoor swimming 김제 출장안마 pool 문경 출장마사지 and 15 restaurants. Rating: 4.4 · 32 reviews