Search This Blog

Sunday, 10 May 2020

प्रवास में भी जनसेवा में तत्पर हैं कोरोना फाइटर - राजपुरोहित

हैदराबाद - कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लोकडाउन में गरीबों की सेवा के लिए राजस्थान के पाली के श्री गुलाब सिंह राजपुरोहित आए आगे, लगातार कहीं दिनों से जरुरतमंदों की सेवा में हाज़िर हैं, रात हो या दिन , बारिश हो या धुप हर समय जनसेवा में तत्पर हैं राजपुरोहित.... 
वहाँ के
गरीब भाइयों के लिए भोजन - पानी व दवाई आदि की कमी ना आए इसलिए हर पल सेवा में तत्पर हैं , व मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव की ओर से भी प्रवासियों को काफी मदद मिल रही हैं 
वहाँ के स्थानीय  TRS पार्टी के नेता होने के कारण प्रवास में फंसे श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए जनता की काफी मदद कर रहें हैं , गुलाबसिंह आना व उतमसिंह पादरु के नेतृत्व में वहाँ से पादरु के लिए एक बस रवाना कि गई!

No comments:

Post a Comment