बाकरा से करीना राजपुरोहित के साथ दिनेश हिराणी की रिपोर्ट
बाकरा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त राजपुरोहित मकवाना परिवार द्वारा सती माता की वर्षगांठ विशेष पूजा अर्चना व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। व्यवस्थापक भरतकुमार व सहव्यवस्थापक कांतिलाल केवाणी ने बताया कि वर्षगांठ पर महाप्रसादी के लाभार्थी परिवार के निवास से गाजेबाजे के साथ सती माता मन्दिर पहुंचे। मन्दिर में माता जी का श्रृंगार किया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माताजी की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा प्रसादी का भोग लगाकर शीश नवकार खुशहाली की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने भी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत मांगी। मन्दिर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। वही दोपहर में श्री सती माता नवयुवक मंडल की व्यवस्था में कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कई माताओ-बहनो ने अपने सर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली, जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के बाद चढ़ावे के लाभर्थियों का बहुमान किया गया।
वही बीती रात में माता सती के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा ऐक से बढ़कर ऐक भजनों की प्रुस्तुति दी गई , जागरण की शरूवात गणपति की वंदना से की उसके बाद "सती माता आज महले पदारो भगत जोवे वाट" ,"रानी रूपादे कथा", जैसे बहुत सराहनीय भजनों की प्रुस्तुतिया दी गई जिसमें पुरुषों व माताओ बहिनो के साथ बच्चों ने पूरी रात जागरण का आनंद लिया।
No comments:
Post a Comment