बाड़मेर || स्थानीय राजपुरोहित छात्रावास में रविवार को बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ के पोस्टर का विमोचन किया गया। हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि यह संघ 1 मार्च को दोपहर 3 बजे राजपुरोहित छात्रावास बाड़मेर से रवाना होकर महाशिवरात्रि को ब्रह्मधाम आसोतरा पहुंचेगा। राम सिंह बोथिया ने कहा कि 2002 में जब पैदल यात्रा संघ की शुरूआत हुई थी तो सिर्फ 19 श्रद्धालु शामिल हुए थे। लेकिन आज सैकड़ों की संख्या में लोग संघ में शामिल हो रहे है। इसमें सिर्फ राजपुरोहित समाज ही नहीं सर्व समाज के लोग शामिल होते हैं। बैठक के प्रारंभ में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शिवदान सिंह भवरिया, मूलसिंह जुड़िया, भंवर सिंह गिराब, सम्पत सिंह महाबार, प्रेमसिंह आगोरिया, मंगल सिंह लंगेरा, टीकम सिंह रड़वा, गोरधन सिंह इंटादा, लक्ष्मण सिंह गेंहू, तनसिंह रड़वा, लाल सिंह बोथिया आदि मौजूद रहे।
जय श्री रघुनाथजी री सा !!!! राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में आपका स्वागत है $@ "ये मंच नहीं रिश्ता है जो राजपुरोहित की न्यूज़ राजपुरोहित तक पहुचाता है ।" राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करे -rajpurohitpatrikanews@gmail.com
Search This Blog
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संत श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज का जीवन परिचय स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पूरा नाम : - सात श्री 1008 स्वामी आत्मानन्द सरस्वत...
-
समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की त...
-
राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को बालोतरा उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित...
No comments:
Post a Comment