17-06-2018
सिवाना
पादरू गाँव वावनगर के रहने वाले अर्जुन सिंह राजपुरोहित एवं भवानी सिंह राजपुरोहित पेशे से किसान जो पङोसी रहने वाले दो देवाशी परिवार को कोई रास्ता नही होने कारण कही तरीके से परेशानीयो का सामना करना पङता था उनके भुमी मे रास्ता ना होकर भी अपने मानता एवं प्रेम भाईचारे दिल से मिसाल पेश करते हुए उन दो परिवारो को कटाण रास्ता देकर एक मिसाल पेश कि जो सराहनीय कदम है ऐसे कही जगह देखा जाता है जो प्रेम कार्य नही होते कोर्ट कचहरी के चक्कर पर चक्कर काटने बाद रास्ते बङी मुश्किल कटाण रास्ते मिलते है लेकिन अधिकतर लोग बिना मार्ग कटाण मार्ग नही होने से भुमी को आधे दामो मे बेंच देते है कही जगह ऐसे ही मौके आते है कही तरह कि बाधाएं डाल रास्ते रुकवा देते है इन परिवार बिना किसी नि:स्वार्थ भावना के साथ दो परिवारों रास्ते से जोङा है
No comments:
Post a Comment