Search This Blog

Sunday, 17 June 2018

राजपुरोहित हॉस्टल जोधपुर में एलुमिनी संमागम समारोह आज

राजपुरोहित हॉस्टल में एलुमिनी समारोह आज

23 शहरों से आएंगे 23 साल पुराने में एलुमिनी

जोधपुर।

सरदारपुरा डी रोड स्थित राजपुरोहित हॉस्टल के वर्ष 1985 से 1995 के बीच रहे पूर्व छात्रों की एलुमिनाई का 23 साल बाद रविवार को महासंगम होगा। इसमें देश के 23 शहरों से में एलुमिनी सदस्य शामिल होंगे। शनिवार को देश के विभिन्न स्थानों से करीब 200 सदस्य पुरानी यादें ताजा करने के साथ समाज को एकजुटता का संदेश देने और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए जोधपुर पहुंचे। आयोजन समिति के गोविंदसिंह गुड़ानाल, शैतानसिंह खेड़ापा, पदमसिंह ढाबर, पुरुषोत्तम नारवा, डूंगरसिंह बड़ली, किशोर सिंह खाराबेरा, भंवरसिंह शिवतलाव, सुल्तानसिंह चावंडा और पदमसिंह चावंडा ने कार्यक्रम की तैयारियां फाइनल करने के लिए शनिवार को बैठक कर छात्रावास का दौरा किया। छात्रावास से जुड़े पूर्व छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, आरएएस, बीएसएफ, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, मीडिया, शिक्षा, विधि और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं। जिसे कार्यक्रम मे मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा ।

No comments:

Post a Comment