Search This Blog

Monday, 18 June 2018

ऑल इंडिया राजपुरोहित समाज के राजनैतिकरण समाज एकता मज़बूताई को लेकर आगामी 29 जुलाई को समेरपुर मे महापंचायत को लेकर अहम बैठक आयोजित

जालोर

आल इंडिया राजपुरोहित समाज की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में 29 जुलाई 2018 को सुमेरपुर में होने वाले ऑल इंडिया राजपुरोहित समाज के राजनैतिक सम्मेलन "महापंचायत" को लेकर विचार विमर्श किया गया, बैठक में पाली,जालोर,सिरोही,बाड़मेर और जोधपुर संभाग से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व सर्वसम्मति से श्री मान तार सिंह जी राजपुरोहित  पूर्व सरपंच समाज हितार्थी रेवतड़ा को इस आयोजन के  मुख्य संयोजक बना कर उनके दिशा निर्देश में सम्पूर्ण आयोजन करवाने का संकल्प लिया। इस
बैठक में नैन सिंह जी सांथू, नैन सिंह जी सांकरणा, समाज सेवी गोविन्द सिंह जी कालूड़ी, शिशुपाल सिंह जी निम्बाडा,चुन्नीलाल जी चाड़वास,नैन सिंह जी शंखवाली,महिपाल सिंह जी सांकरणा,जगदीश जी राजपुरोहित सुमेरपुर,श्रवण सिंह जी नेतरा,सुमेर सिंह जी सिलारी,चन्द्र  चैन सिंह जसोल (gas) ,सरपंच  हीर सिंह सोढा इंद्राणा, पाल सिंह जी पुनायता सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment