Search This Blog

Monday, 15 May 2017

ब्राह्मण महासभा युवा टीम ने कल्याण भूमि में सफाई की

श्री विजय नगर । स्वच्छभारत अभियान के तहत ब्राह्मण युवा टीम ने रविवार को कल्याण भूमि 28 जीबी पुली के पास सफाई की। झाड़ियों की कटाई की। खड्‌डों मिट्टी से को भरने के साथ ही आसपास की जगह समतल की। झाड़ू लगाकर कचरा जलाया दिया। इसमें राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष योगेश राजपुरोहित, यादवेंद्र पारीक, मुरलीधर शर्मा, योगेश शर्मा, केतन पण्डित, सीताराम जोशी, बबल माही शर्मा, सुशील शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, गिरीश, कमल, जसवंत राजपुरोहित आदि ने श्रमदान किया।

No comments:

Post a Comment