सिवाना । सांसद कर्नल सोनाराम जी चौधरी ने आज समदड़ी क्षेत्र के मांगला गाँव में पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी में नसबन्दी ऑपरेशन के दौरान तबीयत बिगड़ने से श्रीमती सोरकी देवी धर्म पत्नी श्री बुद्ध सिंह राजपुरोहित की हुई थी मौत से शोक संतृप्त परिवार के घर पहुँच कर सांत्वना प्रकट की एवं इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
स्थानीय पूर्व सरपंच हेमाराम जी के फार्म हाउस पर पहुँच कर आम जन की समस्याओं से रूबरू हुए एवं बीडीओ अतुल सोलंकी जी को जन हित में बिना किसी राजनीतिक दबाव के काम करने की हिदायत दी।पानी की समस्या को लेकर अधिकारियो को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ डाॅ टीकम सिंह राजपुरोहित सिलोर, रामेश्वर दास पूर्व सरपंच, रामसिंह राजपुरोहित बीजेपी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष समदड़ी, मोट सिंह ,हस्तीमल जी राजपुरोहित, कन्हैया लाल मांगला, अचला राम भील, गुलाब गिरी गोस्वामी, चिमना राम प्रजापत, रूपाराम चौधरी , पारसमल दर्जी, सकाराम घांची सहित कई लोग थे।
No comments:
Post a Comment