राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकंदराबाद के तत्वाधान में आयोजित श्री खेतारामजी महाराज की मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हैदराबाद पधारे हुए महामण्डलेश्वर निर्मल दासजी महाराज और मेगा धारावाहिक "खेतेश्वर महिमा' सीरियल के डायरेक्टर सन्नी मंडावरा और लेखक जोरावरसिंह जी राजपुरोहित अर्थान्डि भी हैदराबाद पधारे । उत्तमसिंह राजपुरोहित पादरू ने बताया की सन्नी मंडावरा और जोरावरसिंह जी राजपुरोहित ने महंत निर्मलदासजी से खेतेश्वर महिमा सीरियल के बारे में चर्चा की और रिलीज करने के ऊपर भी चर्चा की गयी और निर्मलदासजी महाराज ने आशीर्वाद दिया ।
संपादक-छैलसिंह राजपुरोहित पाऊ
No comments:
Post a Comment