Search This Blog

Wednesday, 18 January 2017

खेतेश्वर महिमा सीरियल पर की चर्चा



राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकंदराबाद के तत्वाधान में आयोजित श्री खेतारामजी महाराज की मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में हैदराबाद पधारे हुए  महामण्डलेश्वर निर्मल दासजी महाराज और मेगा धारावाहिक "खेतेश्वर महिमा' सीरियल के डायरेक्टर सन्नी मंडावरा और लेखक जोरावरसिंह जी राजपुरोहित अर्थान्डि भी हैदराबाद पधारे । उत्तमसिंह राजपुरोहित पादरू ने बताया की सन्नी मंडावरा और जोरावरसिंह जी राजपुरोहित ने महंत निर्मलदासजी से खेतेश्वर महिमा सीरियल के बारे में चर्चा की और रिलीज करने के ऊपर भी चर्चा की गयी और निर्मलदासजी महाराज ने आशीर्वाद दिया ।
संपादक-छैलसिंह राजपुरोहित पाऊ

No comments:

Post a Comment