Search This Blog

Monday, 23 January 2017

दानदाता राजपुरोहित के सहयोग से पहली बार मनाएंगे गणतंत्र दिवस

रानीवाड़ा । पंचायत समिति का छोटा सा गांव दौलपुरा,जहां के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए गांव के ही भामाशाह सुनील राजुरोहित ने करीब 70 लाख की लागत से डेढ़ बीघा जमीन पर भवन निर्माण करवाकर पिछले साल शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया था। आगामी शैक्षणिक सत्र में अब गांव के बच्चों को गांव में ही पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल मिलेगा। भामाशाह राजरोहित का कहना है कि गांव में पहले 5वीं तक ही स्कूल होने से उन्हें पढ़ाई के लिए बच्चे पढ़ाई से वंचित रहते थे ओर पास के गांवों में बने स्कूल में पैदल  जाना पड़ता था,लेकिन अब भामाशाह सुनील राजुरोहित आगे आए उनके गांव के बच्चे 8वीं तक की पढ़ाई गांव में ही कर सकेंगे। गौरतलब है कि भामाशाह के अत्यंत प्रयासों से ही गांव मे 2011 में स्कूल आठवीं तक क्रमोन्नत हुआ है। एव 5वी कक्षा का करीब 40 साल पुराना स्कूल भवन जर्जरहाल होने के कारण भामाशाह ने गांव के बच्चों की सुविधा के लिए पिछले साल 10 कमरों वाला दो मंजिला भवन का निर्माण करवाकर 25 अप्रैल 2016 को शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया गया है।अब प्रथम दिवस  26 जनवरी को इस विधालय मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment