सिवाना ।कस्बे में राजपुरोहित समाज के हितैषी एवं जन नेता स्वर्गीय हीरालाल राजपुरोहित की 14 वीं पुण्यतिथि श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास सिवाना में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकरसिंह आसोतरा ने कहा की हीरालाल के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। नरपतसिंह गुड़ानाल ने कहा कि हीरालाल के नक्शे कदम को हमें अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ना चाहिए। जबर सिंह सिणेर ने कहा कि हमने इसकी शुरुआत की है जो आगे निरंतर बनी रहे और आगे इसका आयोजन बड़े स्तर पर करना है। जोरावर सिंह गुड़ानाल ने कहा कि हीरालाल समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। ब्रह्मपुत्र सेना के संस्थापक किशोरसिंह असाड़ा, उत्तमसिंह मूठली, उम्मेदसिंह सणतरा, रामसिंह बिच्छू कल्ला, शैतानसिंह, बहादुरसिंह सिवाना, छात्रावास अधीक्षक आम्बसिंह इंद्राणा, पूर्व छात्रावास अधीक्षक दीपसिंह इंद्राणा, ब्राह्मण महासभा के युवा ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह गुड़ानाल, समाजसेवी हीरसिंह सिणेर, विशनसिंह डोली, अर्जुनसिंह इटवाया, धीरज सोनी, जोगसिंह पादरू, गिरधरसिंह महिलावास आदि उपस्थित थे। हीरालाल जी राजपुरोहित के परिवार की तरफ से छात्रावास के छात्रों को एवं सीएचसी सिवाना में मरीजों को फल वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment