Search This Blog

Wednesday, 18 January 2017

धूमधाम से मनाई श्री खेतेश्वर मंदिर हैदराबाद की प्रथम वर्षी

हैदराबाद में खेतारामजी महाराज की मूर्ति स्थापना की प्रथम वर्ष गाँठ पर सोमवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत निर्मलदासजी महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ । राजस्थान के विशेष योग्यजन आयुक्त राज्यमंत्री धन्नारामजी पुरोहित, आहोर विधायक शंकर सिंहजी राजपुरोहित, भीनमाल प्रधान धुखारामजी राजपुरोहित मौजूद रहे। भजन गायक जीवन बारोट एंड पार्टी ने गुरु भक्ति की मधुर भजनों की शानदार प्रस्तुति दी और भक्तो को भाव-विभोर कर दिया।
 सुबह प्रातः 8:30 बजे से विट्टोभा मंदिर से शुरू होकर श्री खेतेश्वर मंदिर तक पहुची जिसमे काफी समाज बंधुओ ने भाग लिया ढोल-नगाड़ो,बैंड-बाजे की धूम के साथ समाज के युवा थिरकते हुए नजर आये। तत्पच्छात महामंडलेश्वर महंत निर्मलदासजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चो को अच्छे संस्कार दे। बच्चो को मोबाइल संस्कृति से दूर रखें। परिवार में बच्चे, बेटिया या बहु जो अपरिपक्व है उन्हें मोबाइल नही दे। बच्चो के समझदार होने पर ही उन्हें इंटरनेट , मोबाइल या वाहन दे। समाज का संघठन मजबूत करे।  राजस्थान के विशेष योग्यजन आयुक्त राज्यमंत्री धन्नारामजी पुरोहित ने कहा कि समाज में शिक्षा और संस्कार के साथ युवा समाज का नाम रोशन करे। आहोर विधायक शंकरसिंहजी ने कहा कि संतो की बातों का अनुसरण करो। व्यवसाय के साथ बच्चो को अच्छी शिक्षा और संस्कार दे। युवा नशा से दूर और नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग करे। प्रधान धुखारामजी पुरोहित समेत अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
 पुरे कार्यक्रम को राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ फेसबुक पेज पर लाईव टेलिकास्टिंग भी की गयी है ।

No comments:

Post a Comment