Search This Blog

Tuesday, 17 January 2017

जल बचाओ-देश बचाओ का संदेश देने निकला बाड़मेर जैसलमेर 15 सैनिको का दल का तहसीलदार राजपुरोहित ने किया स्वागत

बालेसर । सेना दिवस पर 15 सैनिकों का एक दल जोधपुर, जैसलमेर बाड़मेर जिले में जल बचाओ, देश बचाओ का संदेश देने निकला है। ये जवान तीनों जिलों में साइकिल से रवाना हुए। कर्नल गोपीकृष्णन के नेतृत्व में यह दल बालेसर बस स्टैंड पर पहुंचा तो तहसीलदार उगमसिंह राजपुरोहित, यातायात प्रभारी हरीमन मीणा सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। दल ने जल बचाओ-देश बचाओ का आह्वान किया। जितेन्द्र कुमार, रूपसिंह, गोपीनाथ, किरतसिंह, दिनेश कुमार, राजेश सहित अन्य पुलिस जवानों ने यहां स्वागत किया।

लाइक करे राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ फेसबुक पेज और देखते रहे समाज से जुडी हर न्यूज़।

No comments:

Post a Comment