Search This Blog

Tuesday, 3 January 2017

कोच शक्ति सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीत दल बीकानेर लौटा

बीकानेर । अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के दल ने रजत एवं कांस्य पर बाजी मारी । भूटान के फुईनशिलोंग शहर में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 22 से 25 दिसम्बर को आयोजित हुई जिसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और भारत की टीमों ने भाग लिया । सार्दुल क्लब बीकानेर ने अपने 9 सदस्यीय प्रतिभागियों को भेजा जिसमें जेसमीन आर्य ने रजत पदक, मनीषा बिश्नोई, हीरालाल मिला  । टीम  खिलाडियों के बीकानेर आगमन पर जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने  ।अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बीकानेर के दल ने रजत एवं कांस्य पर बाजी मारी । भूटान के फुईनशिलोंग शहर में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 22 से 25 दिसम्बर को आयोजित हुई जिसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और भारत की टीमों ने भाग लिया । सार्दुल क्लब बीकानेर ने अपने 9 सदस्यीय प्रतिभागियों को भेजा जिसमें जेसमीन आर्य ने रजत पदक, मनीषा बिश्नोई, हीरालाल मिला  । टीम  खिलाडियों के बीकानेर आगमन पर जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने खिलाडियों को पुन: अपने हाथों से पदक पहना कर आशीर्वाद प्रदान कर दल का जोरदार स्वागत किया। इस दल के साथ कोच वीरेन्द्र योगी और शक्तिसिंह राजपुरोहित का खेल अधिकारी श्री हरीराम चौधरी, डॉ. गौरीशंकर डाबी, चन्द्रवीरसिंह राजवी, अनिल शर्मा, संजय कटारिया, जाहिद लोदी, सूर्यप्रकाश सोनी और जगदीश पुरी ने स्वागत किया ।

No comments:

Post a Comment