Search This Blog

Monday, 2 January 2017

राजपुरोहित समाज की 81 प्रतिभाएं सम्मानित

पाली । राजपुरोहित समाज सोजत क्षेत्र का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को र खेतेश्वर राजपुरोहित संस्थान भवन में आयोजित किया गया। जिसमें समाज की विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाली बाल प्रतिभाओं को सिल्वर के मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोजत क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के राजपुरोहित  समाज बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में 81 प्रतिभाओं को अतिथियों ने नवाजा आयोजन के भामाशाह प्यारसिंह, लालसिंह रुंदिया रहे। समारोह में संस्थान अध्यक्ष गंगासिंह धुरासनी, उपाध्यक्ष रतनसिंह चंडावल, अधिवक्ता मोतीसिंह बीरावास, संयोजक कानसिंह रूपावास, सहदेवसिंह रूपावास, श्रवणसिंह सुरायता, पूर्व सरपंच रामसिंह राजपुरोहित, मोहनसिंह चाड़वास, समाज सेवी महावीरसिंह रूपावास, मोहनसिंह सुरायता, प्रहलादसिंह धुरासनी, भंवरसिंह सेवड़, शंकरसिंह ठेकेदार, मोतीसिंह रजवाड़ी, अधिवक्ता चांदसिंह बीरावास, भैरूसिंह बिलावास, दलपतसिंह चाड़वास, कर्मवीरसिंह राजपुरोहित, हुकमसिंह केदारिया, राजेन्द्रसिंह, संजयसिंह बिलाड़ा, राजेंद्रसिंह मालपुरिया सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment