Search This Blog

Monday, 26 December 2016

सरपंच राजपुरोहित ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म दिवस पर ग्रीन सायला अभियान तहत पौधों की सार-संभाल

सायला । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ग्रीन सायला अभियान के तहत सायला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किए गए पौधरोपण की रविवार सायला सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने सार-संभाल कर जन्म दिवस मनाया । सरपंच राजपुरोहित सवेरे 11 बजे राउमावि के खेल मैदान पहुंचे। जहां पर ग्रीन सायला अभियान में सायला विकास समिति ग्राम पंचायत सायला की ओर से किए गए पौधों की सार-संभाल की। प्रत्येक पौधे का अवलोकन करते हुए सार-संभाल के लिए नियुक्त श्रमिक सकाराम राणा को पौधों को समय-समय पर खाद-पानी देने कीटनाशकों का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

जुड़े रहे राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ पर और लाईक करे फेसबुक पेज और फॉलो करे ट्वीटर और ब्लॉग ।

No comments:

Post a Comment