Search This Blog

Monday, 26 December 2016

थलवाड़ में एकदिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन

सायला । निकटवर्ती थलवाड में श्री निंबेशवरी वालीबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार शाम को समारोह पूर्वक समापन हुआ। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित मौजूद थे। प्रतियोगिता में जिलेभर से २२ टीमों ने भाग लिया तथा अनुशासित ढंग से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच भालनी थलवाड़ के बीच खेला गया। जिसमें भालनी की टीम ३-१ से विजयी रही। वहीं थलवाड़ की टीम उपविजेता रही। जिन्हें क्लब ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। क्लब के उपाध्यक्ष दलपतसिंह भाटी ने सभी का आभार जताया। निर्णायक की भूमिका बालकृष्ण शर्मा, अरविंद पारंगी हरिराम ने निभाई। इस दौरान भाजयुमो मंडल महामंत्री मांगीलाल राजपुरोहित, दिलावरसिंह चंपावत, हीरालाल राजपुरोहित, शैतानसिंह चंपावत, महेंद्रसिंह पोषाणा, गोपाल देवासी सहित खेलप्रेमी ग्रामीण मौजूद थे।
जुड़े रहे राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ पर और लाईक करे फेसबुक पेज और फॉलो करे ट्वीटर और ब्लॉग ।

No comments:

Post a Comment