Search This Blog

Wednesday, 22 April 2020

प्रवास में भी समाज के युवाबंधु जनसेवा में तत्पर




कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कोई बंधु भुखा नहीं सोए इसलिए लाखों भामाशाह आगे आते हैं..  पर आज का दिन ख़ास है ओर क्योंकि आज श्री श्री १००८ खेतारामजी महाराज का जयंती है तो इस उपलक्ष्य में बलारी कर्नाटक में भी वहाँ के स्थानीय जनता के लिए मारवाड़ी भाई आगे आए हैं । टीम बालोतरा के समाजसेवी विक्रम सिंह पादरु ने बलारी कर्नाटक में रहते हुए वहाँ के गरीब आमजन के लिए घर घर जाकर तकरीबन 150 राशन किट वितरण किए । ओर लोगों से अपील की घर से बाहर ना निकले ओर मोदिजी के संकल्प ओर कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में भागीदारी निभाए ।

No comments:

Post a Comment