राजपुरोहित से प्रेरिरत होकर युवा हर समय 1 पोस्ट पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करते हैं । मरीज के परिजन बाबु लाल सियोल ने बताया की कोरोना जैसी महामारी में मरीज बच्ची के साथ मैं अकेला वो भी बाड़मेर से अनजान था , चिकित्सक द्वारा ब्लड की व्यवस्था की बात कहने के बाद मेरे द्वारा व्यवस्था करवाना चुनौती थी मगर महेश भुणिया , राणु सिंह लंगेरा के हेमंत राजपुरोहित से के बाद उम्मीद जगी बाद तन सिंह रड़वा ने आकर रक्तदान किया आभार व्यक्त करता हूँ ।
जय श्री रघुनाथजी री सा !!!! राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में आपका स्वागत है $@ "ये मंच नहीं रिश्ता है जो राजपुरोहित की न्यूज़ राजपुरोहित तक पहुचाता है ।" राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ में न्यूज़ देने के लिए संपर्क करे -rajpurohitpatrikanews@gmail.com
Search This Blog
Tuesday, 14 April 2020
30 किलोमीटर का सफर तय कर किया रक्तदान , मानवता का निभाया फर्ज
बाड़मेर । कोरोना महामारी लॉक डाउन के चलते ब्लड बैंक । में ब्लड की कमी के चलते राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती 2 वर्षीय धनलक्ष्मी निवासी ओगाला , बाखासर के खून की कमी के कारण राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया चिकित्सक ने हिमोग्लोबिन 3 . 5 होने पर व पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था करने की बात कही बच्ची के परिजन बाबु लाल ने हेमंत राजपुरोहित से संपर्क करने पर तुरंत भरोसा दिलाने के बाद तन सिंह राजपुरोहित ने अपने गांव से 30 किलोमीटर का सफर कर बाड़मेर राजकीय अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया । तन सिंह रड़वा ने 7वीं बार रक्तदान करते हुए बताया की रक्तदान महादान है क्योंकि मानव शरीर में बहने वाले रक्त का कुछ अंश मात्र का दान कर देने से बिना किसी नुकसान के किसी भी जरूरतमंद इन्सान की जिंदगी बचाई जा सकती है । हेमंत राजपुरोहित के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये गये प्रयासों के बाद धीरे - धीरे इसका महत्व समझने लगे है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
संत श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज का जीवन परिचय स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज पूरा नाम : - सात श्री 1008 स्वामी आत्मानन्द सरस्वत...
-
समस्त राजपुरोहित मकवाणा परिवार आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा हैै। राजपुरोहित मकवाणा गौत्र के आराध्य कुलदेवी माँ खुमल की त...
-
राजपुरोहित राजगुरु वंश कुलदेवी सरस्वती (कुबङ माता मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 14 को बालोतरा उपखंड के डोली राजगुरु गांव में राजपुरोहित...
No comments:
Post a Comment