
आज दिल्ली के जामिया इलाके में एक जबरजस्त पटकथा का लाइव प्रदर्शन किया गया, मीडिया के कैमरे पहले से तैयार थे ताकि HD फोटो ली जा सके, ऊपर एक HD फोटो आप देख ही रहे है, दो दर्जन से भी ज्यादा कैमरे पहले से तैनात थे
एक शख्स ने गोली चलाई और कथित तौर पर जामिया के एक छात्र के हाथ में गोली लगी, उसे खरोंच आई है और उसका थोडा सा खून निकला है, ऐसा तस्वीरें बता रही है, इस शख्स का जल्द ही मीडिया ने नाम बता दिया "रामभक्त गोपाल"
मीडिया और पत्रकारों ने तुरंत ही सब काम छोड़कर इस शख्स पर रिसर्च शुरू कर दिया और तुरंत ही इसे बीजेपी, आरएसएस का आदमी घोषित कर दिया गया, जल्द ही मीडिया और पत्रकारों ने इसे आतंकवादी भी घोषित कर दिया, खैर
सरजील इमाम की खबर दब सी गयी और अब ये "रामभक्त गोपाल" ही ख़बरों में है, पहले तो आप विडियो देखिये जो वायरल हो रहा है, इस विडियो में आपको देखना है की एक आतंकवादी बन्दुक से गोली चला रहा है, पर "पत्रकार" बिना डरे उसका विडियो बना रहे है, किसी को कोई खौफ नहीं है, पत्रकार कैमरे को ज़ूम कर कर के फोटो भी खींच रहे है, बड़ा गज़ब आतंकवादी है की किसी को डर ही नहीं लग रहा
देखिये किस प्रकार पत्रकार उसके पीछे पीछे चल रहे है ताकि बढ़िया विडियो और फोटो ले सके, आराम से खड़े होकर महिलाएं उसे देख रही है और पत्रकार फोटो निकाल रहे है, ध्यान से इस विडियो को देखिये, उसके बाद कुछ और खुलासे होंगे
No comments:
Post a Comment