Search This Blog

Thursday, 4 April 2019

राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मण्डल हैदराबाद सिकंदराबाद की नई कार्यकारिणी गठित

बाबूसिंह अर्थण्डी बने निर्विरोध अध्यक्ष और पारस सिंह पादरू बने उपाध्यक्ष
हैदराबाद। गौलीगुड़ा स्तिथ राजपुरोहित समाज के आस्था का केंद्र श्री राजपुरोहित भवन व श्री खेतेश्वर भगवान का मंदिर में श्री राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मण्डल हैदराबाद-सिकंदराबाद समाज बंधुओं पदाधिकारियो व सदस्यो की विशेष आमसभा आयोजित कर आगामी कार्यकाल के लिये नई कार्यकरिणी का गठन किया गया । पारस सिंह पादरू ने बताया कि राजपुरोहित खेतेश्वर युवा मण्डल हैदराबाद-सिकंदराबाद तेलंगाना के आगामी कार्यकाल के सर्वसहमति से निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में बाबुसिंह अर्थण्डी ,उपाध्यक्ष के रूप में पारस सिंह पादरू,थानसिंह नून,अर्जुन सिंह एलाना, रतनसिंह शंखवाली, महासचिव के रूप में भारत सिंह सोढा मोदरान, कोषाध्यक्ष के रूप में गोतमसिंह बासड़ा धनजी,सहकोषाध्यक्ष के रूप में नारायण सिंह सांथू, सांस्कृतिक मंत्री दिनेश H बागरा, व रमेश रामतर सांथू, खेल मंत्री भगवान सिंह भगवान सिंह अर्थण्डी व भरत सिंह गलानी नून,व्यवस्थापक विक्रम सिंह लुदराड़ा व गोतमसिंह रेवतड़ा, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह मायलावास ,सहसचिव, व प्रचार मंत्री सहित 41 पदाधिकारियो व सदस्यो की कार्यकरिणी गठित की गई। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बाबूसिंह अर्थण्डी ने समाज को भरोसा दिलाया कि उनके आगामी कार्यकाल में चुने गए पदाधिकारियो व सदस्यो के सहयोग से वे समाज के हर संभव अधूरे कार्य एवं समाज की एकता,शिक्षा, संस्कार पर कार्य करेंगे और समाज को नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे ।
राजपुरोहित पत्रिका न्यूज़ टीम की तरफ से आप सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियो व सदस्यो को बहुत बहुत बधाई और समाज मे आपका कार्यकाल हैदराबाद-सिकंदराबाद के राजपुरोहित समाज बंधुओं के लिए एक मिशाल पेश करे । ऐसे कार्यकाल की कामना करते है ।

No comments:

Post a Comment