चौहटन
श्री खेतेश्वर युवा मंच के तत्वावधान में खेतेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन स्थानीय सीनियर सैकंडरी के खेल मैदान में शुक्रवार को विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट नरपतसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के गजेसिंह के सानिध्य में हुआ। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि बाबूसिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेलों के माध्यम से आपसी भाईचारा तथा आपसी सौहार्द बढ़ता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष तनेराजसिंह ने बताया कि उदघाटन मैच लंगेरा व रड़वा के बीच खेला गया, जिसमें रड़वा विजयी हुआ। दो और मैच खेले गए। जिसमें बालेरा ने चौहटन जूनियर को व खेतेश्वर युवा मंच चौहटन ने ढोक को हराया।
No comments:
Post a Comment