Search This Blog

Friday, 15 June 2018

राजपुरोहित समाज राजगुरु कुलदेवी सरस्वती माता ( कुबङ माता) नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे महंत की शिरकत

बालोतरा

अखिल भारतीय साधु सामज के प्रदेशाध्यक्ष महन्त श्री निर्मलदासजी महाराज ने आज डोली राजगुरा में माँ सरस्वती(कुबड़ माता) के नव-निर्मित मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के शोभायात्रा एवं भामाशाहों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित होकर शिरकत की। एवं माँ सरस्वती एवं श्री खेतेश्वर भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प माला अर्पित कर क्षेत्र में अमन चैन एवं खुशहाली की कामनाएँ की।

No comments:

Post a Comment