पाली
जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सुमेरपुर के नेतरा गाँव के दर्जनों नागरिको ने आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर जमकर की नारेबाजी इस के बाद जिला कलेक्टर श्री सुधीर कुमार शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया की सुमेरपुर विधानसभा के नेतरा गांव के राजपुरोहित समाज के 16 वर्षीय बालक मनोहर के अपहरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर एव एस पी साहब को ज्ञापन दिया गया ।राजपुरोहित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बताया की 16 महीने पूर्व फालना से मनोहर का अपहरण हो गया था, इतना समय बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक ना मनोहर का पता नही लगा पाई और ना अपहरणकर्ताओं का कुछ सुराग लगा पाई है, जिसको लेकर राजपुरोहित समाज के साथ साथ छत्तीस कॉम में भारी रोष व्याप्त है, अगर इस सम्बंध में त्वपरित कार्यवाही नही की गई तो आगामी दिनों में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन देने में समेर सिंह आकदङा राजपुरोहित विकास संघ अध्यक्ष फालना, डाॅ. चन्द्र भानु तालकिया महामंत्री राजपुरोहित विकास संघ फालना , रघुनाथ सिंह सितलाव महामंत्री राजस्थान गौ सेवा समिति जयपुर, मोहन सिंह पालङी, प्रविण सिंह नेतरा, लाल सिंह बसंत,अर्जुन सिंह तिवरी, भवानी सिंह पुराङा, अर्जुन सिंह राजपुरोहित, रमेश राजपुरोहित नेतरा, जगदीश राजपुरोहित, महावीर सिंह सुकलाई, सत्य प्रकाश कुमावत पटेल, हीरालाल जोशी नोवी, मनिष राठोङ, महिला काग्रेस अध्यक्ष नीलम बिड़ला समेत कही 36 कोम के लोग साथ थे
No comments:
Post a Comment