जैसलमेर
जैसलमेर में आयोजित होने वाली भगवान् श्री परशुराम जी जयंती समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। समारोह को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर आयोजन संबंधी जिम्मेदारियां सौंपी गई। जयंती समारोह के मीडिया प्रभारी मनीष व्यास ने बताया कि जिला ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जयंती समारोह को आगाज 18 अप्रेल को माला जाप के साथ होगा। महोत्सव के दौरान पांच दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 22 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। समारोह के संरक्षण मंडल में गोवर्धन कल्ला, डाॅ.एसके दुबे, कमल किशोर व्यास, राणीदान सेवक, राणीदान पालीवाल, गोर्धनसिंह राजपुरोहित, रामनिवास शर्मा, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली शामिल किया गया है। वहीं नवलकिशोर व्यास व ऋषिदत्त पालीवाल को आयोजन का संयोजक बनाया गया है। आयोजन को लेकर सह संयोजक उतमसिंह राजपुरोहित, नारायणदास रंगा पोकरण, श्रीवल्लभ पुरोहित, ताराचंद शर्मा, दुर्गाप्रसाद दाधीच, गुरुदत्त हर्ष, संतोष पालीवाल, टीकमसिंह राजपुरोहित, मुकुंद वासु मोहनगढ़, राजेंद्र दाधीच, सुधा हरीश पुरोहित, मंजू वासु, समता व्यास, अजय व्यास, दिलीप चूरा बनाया गया है। जयंती समारोह के प्रचार प्रसार को लेकर सोशल मीडिया का प्रभार अविनाश बिस्सा को सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment