बिजरोल खेङा
श्री खेतेश्वर जन्म स्थली बिजरोल खेड़ा में संत श्री गुरूवर खेतेश्वर महाराज एवं अष्ट ऋषि प्राण प्रतिष्ठा के दशम वार्षिकोत्सव का आयोजन होने जा रहा है शिष्य संत श्री तुलसाराम जी महाराज के सानिध्य में 7 अप्रैल को होगा। ट्रस्ट महामंत्री धुखाराम जी राजपुरोहित ने बताया कि संत शिरोमणि श्री खेतेश्वर महाराज के प्राण प्रतिष्ठा के दशम वार्षिकोत्सव का आगाज 6 अप्रैल को ब्रह्मयोग, भजन संध्या, 12 पूर्णिमाओं, 12 अखंड ज्योत तथा भोग प्रसाद चढ़ावों की बोलियों के साथ होगा। 7 अप्रैल को सुबह आठ बजे शुभ वेला में ब्रह्मयोग प्रारंभ के बाद समस्त देव विग्रह पूजन, मंदिर पर ध्वजारोहण होगा। इस अवसर पर भीनमाल प्रधान धुखाराम जी राजपुरोहित, सरपंच मंगलसिह जोजावत, प्रभुदयाल जागरवाल, नगराज जी पुरोहित, नरसीराम चौधरी, प्रभुराम चौधरी, सरदारसिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment