Search This Blog

Saturday, 9 September 2017

"एड़ो पछे काई है" होगा इसी हफ्ते रिलीज,समाज के उभरते हुए कलाकार रमेश राजपुरोहित

राजपुरोहित समाज के उभरते हुए कलाकार रमेश सिंह  राजपुरोहित मुम्बई वो अपना नया सांग "एड़ो पछे काउ है" जो की मनोरंजन सोंग है वो इसी हफ्ते रिलीज कर रहे है ।आप इस सांग को रमेश सिंह राजपुरोहित के युट्यूब चैनल पर देख सकते हो वो  रिलीज भी उनके ही युट्यूब चैनल पर होगा ।इस सांग के लेखक विक्सा राजपुरोहित और रमेश राजपुरोहित है और अपनी आवाज दी है रमेश राजपुरोहित ने म्यूजिक दिया कुणाल और करण वर्मा मुम्बई ने और इस सांग की सूटिंग मुम्बई के लोनावला  में की गई है ।इस सांग में अभिनय के रूप में रमेश सिंह ,जयवीर राजपुरोहित और मुम्बई के एक डांस ग्रुप को  देखने को मिलेगा ।  रमेश सिंह राजपुरोहित "तू मेरा,वंदे मातरम्,बन्ना गिरी में रेवे" जेसे हिट सांग दे चुके है और उन्होंने गत 26 जनवरी को उन्होंने बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के सिर्फ अपने हाथो और अपने मुह से आवाज निकालकर "वंदे मातरम्" कवर सांग भी दे चुके है । आप सभी से निवेदन है की सब्सक्राइब करे रमेश राजपुरोहित के युट्यूब चैनल को और लाइक शेयर करके समाज के उभरते हुए कलाकार को अपना सहयोग दे ।
यूट्यूब चैनल लिंक रमेश राजपुरोहित

No comments:

Post a Comment